बिहार के मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन परिसर से मंदिर हटाए जाने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और दूसरे हिंदू संगठनों ने शुक्रवार (21 मार्च 2025) को शहर बंद बुलाया और सड़कों पर उतर आए। सुबह 9 बजे सरैयागंज टावर से जुलूस शुरू हुआ, जो छोटी सरैयागंज, जवाहरलाल रोड से होते हुए कल्याणी चौक पहुँचा। वहाँ रेलवे और रेल मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी से गूँज उठी। लोगों का आरोप है कि 10 मार्च 2025 को प्रचानी हनुमान मंदिर को तो तोड़ दिया गया, लेकिन पास की मस्जिद को हाथ नहीं लगाया गया।
विहिप के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा, “विकास के नाम पर मंदिर तोड़ा गया, इसे दोबारा बनाना होगा।” डीएम और एसएसपी के आदेश पर 670 पुलिसवाले 67 जगहों पर तैनात हैं। एसएसपी सुशील कुमार ने कहा, “कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज्यादा फोर्स लगाई गई है।”
Muzaffarpur, Bihar | "Police force has been deployed here. The Police are ensuring law and order in the area," says SSP Sushil Kumar. pic.twitter.com/0Z3YLatFGR
— ANI (@ANI) March 21, 2025
रेलवे स्टेशन पर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी मुस्तैद हैं। 10 मार्च को अमृत भारत योजना के तहत मंदिर हटाया गया था। संगठनों की माँग है कि इसे पुरानी जगह बनाया जाए। बंद से दुकानें, स्कूल बंद हैं, पर आपात सेवाएँ चालू हैं।