नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के एक बयान ने राजस्थान में हंगामा मचा दिया है। एक वायरल वीडियो में बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के ज्यादातर राजा मुगलों से नहीं लड़े, बल्कि युद्ध से पहले अपनी बेटियाँ उनके सामने पेश कर देते थे। इस बयान से क्षत्रिय करणी सेना भड़क गई है।
वायरल विडियो में बेनीवाल कहते दिखाई दे रहें हैं, “राजस्थान के एक-दो राजाओं को छोड़कर किसी राजा ने मुगलों से लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि वे तो युद्ध क्षेत्र से 70 किलोमीटर पहले ही अपनी बेटी लेकर पहुँच जाते थे और उनके सामने पेश कर देते थे।”
"हनुमान बेनीवाल के इस कृत्य ने नीचता की सारी हदें पार कर दीं।" pic.twitter.com/kS94Qyr37R
— Bhupendra Singh Rathore (@bs_rupawat) May 17, 2025
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने इसे पूर्वजों और क्षत्राणियों का अपमान बताया। उन्होंने बेनीवाल को मुँहतोड़ जवाब देने की धमकी दी और करणी सैनिकों को तैयार रहने को कहा। शेखावत ने बयान को अभद्र करार दिया।