Wednesday, March 26, 2025

‘मैं कहीं नहीं जा रही, हम अभी भी फैमिली’: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक का बयान चर्चा में, कहा- अगस्त्या को हमारी जरूरत

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई दिनों से कई कयास लग रहे थे। कहा जा रहा था कि वो सर्बिया वापस लौट गई हैं या चली जाएँगी। लेकिन नताशा ने इस मामले पर अब सब क्लियर कर दिया है।

उन्होंने कहा, “ऐसी चर्चा चल रही है कि मैं वापस सर्बिया जा रही हूँ, लेकिन ये मुमकिन नहीं है, क्योंकि मेरा एक छोटा बच्चा है, जो यहीं का है। उसका स्कूल यहाँ, तो भला मैं उसका सब छुड़वाकर वापस कैसे लौट जाऊँ। हम अब भी एक फैमिली है, जिसकी मुख्य डोर हमारा बेटा है। मुझे अपने जीवन शांति की जरूरत रहती है और हर कंडीशन में मैं अपने आप को शांत रखने की कोशिश भी करती हूँ। बेटे को भी मां के प्यार के साथ-साथ मैं ये सब भी सीखती हूँ।”

बता दें कि 2020 में हार्दिक पांड्या और नताशा ने शादी की थी और 4 साल बाद 18 जुलाई को इनका तलाक हो गया।