उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मँगलौर कस्बे के पठानपुरा मोहल्ले में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम साहिल है। उसकी हत्या तब हुई जब लोग बकरीद की नमाज पढ़ वापस जा रहे थे। हत्या करने वाले की पहचान रियासत के रूप में हुई है। यह हत्या बीच सड़क पर हुई।
मृतक और हत्यारा, दोनों आपस में पड़ोसी भी थे। दरअसल, रियासत के पुत्र की एक वर्ष पूर्व ही नहर में डूबकर मौत हो गई थी लेकिन उसे शक था कि मृतक ने ही उसके बेटे को जान से मारा है। हत्या के बाद आरोपित ने खुद पुलिस चौकी मँगलौर पहुँच कर अपना जुर्म कबूल कर लिया और खुद को सरेंडर कर दिया।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक को खून से लथपथ देख परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने फिलहाल आरोपित को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित से पूछताछ जारी है।