Thursday, April 3, 2025

हरिद्वार के सभी कसाईखानों को हटाया जाएगा, मांस की दुकानें या तो बंद होंगी या स्थानांतरित: शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध

हरिद्वार नगर निगम द्वारा 2024 में पारित आदेश को लागू करने के लिए नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी कसाईखानों को जल्द ही या तो स्थानांतरित किया जाएगा या बंद कर दिया जाएगा। वर्तमान में नगर निगम की सीमा के भीतर लगभग 100 कसाई की दुकानें चल रही हैं, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से केवल कुछ ही दुकानों के पास वैध लाइसेंस हैं।

नगर निगम प्रशासन ने फैसला लिया है कि वैध परमिट वाली दुकानों को सराय गाँव में बनाए गए नए क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा, जबकि अवैध रूप से संचालित दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। हरिद्वार नगर आयुक्त नंदन कुमार के अनुसार, अब तक सराय गाँव में 60 दुकानें बनाई जा चुकी हैं, जहाँ वैध दुकानों को स्थानांतरित किया जाएगा।

ज्वालापुर और जगजीतपुर को छोड़कर, हरिद्वार को एक शुष्क ऐसा घोषित किया गया है, जहाँ मांस और शराब की बिक्री पर रोक है। यह कदम स्वच्छता सुनिश्चित करने और आवारा कुत्तों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।

नगर निगम की इस कार्रवाई से हरिद्वार की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।