फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। 28 साल की तनु की उसके ससुर भूप सिंह ने बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जाँच में पता चला कि हत्या से पहले ससुर ने तनु के साथ दुष्कर्म किया। इस साजिश में तनु का पति अरुण सिंह और सास सोनिया भी शामिल थे। तनु का अपने पति से अक्सर झगड़ा होता था, जिसमें सास और ससुर भी हिस्सा लेते थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 अप्रैल 2025 को तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। 21 अप्रैल की रात ससुर ने तनु को गन्ने के जूस में नींद की गोली मिलाकर दी। जब तनु गहरी नींद में थी, ससुर ने दुष्कर्म किया और फिर चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को घर के सामने 10 फुट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया। अरुण ने 23 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि शक न हो।
तनु के मायके वालों को शक हुआ और उन्होंने जाँच शुरू की। 20 जून को पुलिस ने शव बरामद किया। सास सोनिया गिरफ्तार है, ससुर ने जुर्म कबूल लिया, लेकिन पति अरुण अब भी फरार है।