हरियाणा में पुलिस ने 39 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। ये सभी गैरकानूनी तरीके से हिसार के हाँसी क्षेत्र में रह रहे थे। इनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएँ और 14 बच्चें शामिल हैं। पुलिस को अवैध तरीके से इन घुसपैठियों के रहने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी लोग तोशाम रोड पर ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे। जाँच में इनके पास से किसी भी तरीके के दस्तावेज नहीं मिले हैं। पूछताछ में बताया कि सीमा पार कर बांग्लादेश से आए थे। हालाँकि इन्होंने यह नहीं बताया कि किसने इन्हें बॉर्डर क्रॉस कराया। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियाँ जाँच कर रही हैं।
हाँसी SP अमित यशवर्धन का कहना है कि इन सभी लोगों को वापस बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा। तब तक इन्हें दिल्ली स्थित बांग्लादेशी कैंप में डाला जाएगा। पुलिस ने बताया गुप्त ढंग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आगे भी लगातार भट्ठों और फैक्ट्रियों में मजदूरों की जाँच की जाएगी।