Monday, March 24, 2025

एअर इंडिया की फ्लाइट से गोवा जा रही थी महिला, बगल में बैठा युवक दिखाने लगा लिंग… करने लगा हस्तमैथुन: गिरफ्तार

दिल्ली से गोवा जा रही एक फ्लाइट में 23 साल के जितेंद्र जांगिया नाम के एक व्यक्ति ने बगल की सीट पर बैठी 28 साल की महिला को अपना शिश्न दिखाकर हस्तमैथुन करने लगा। एअर इंडिया की इस फ्लाइट के गोवा पहुँचने के बाद दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने हरियाणा के पानीपत के रहने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

महिला ने पुलिस को बताया, “जब मैंने कंबल ओढ़कर सोना चाहा तो जितेंद्र मुझे गंदे तरीके से छूने लगा। पहले मुझे लगा कि शायद उसका गलती से हाथ लग गया होगा, लेकिन बाद में मैंने पाया कि वो जानबूझकर ऐसा कर रहा था। मैंने इग्नोर किया और थोड़ा सरक कर बैठ गई। इसके बाद उसने ब्लैंकेट हटा दिया और अश्लील हरकत करने लगा। जब मैंने विरोध किया तो वह बदतमीजी करने लगा।”

पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से किए गए कृत्य, जिसमें मौखिक अपमान, अनुचित इशारे या वस्तुएं और गोपनीयता का हनन शामिल है) के तहत मामला दर्ज किया गया है।