Wednesday, July 16, 2025

म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए घर से निकली हरियाणा की मॉडल-डांसर शीतल चौधरी, सोनीपत की नहर में मिली लाश: गला रेतकर हत्या, 2 दिन से थी लापता

हरियाणा के सोनीपल जिले की 23 वर्षीय मॉडल शीतल चौधरी की हत्या का मामला सामने आया है। मॉडल का शव नहर से मिला है। उनके हाथ और सीने पर बने टैटू से शव की शिनाख्त की गई। प्राथमिक जानकारी के आधार पर मॉडल की गला रेतकर हत्या की गई है। हाथ और गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान भी मिले हैं।

पुलिस के अनुसार, 14 जून 2025 को शीतल चौधरी घर से एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए निकली थी। इसके बाद से ही उनसे संपर्क नहीं हुआ तो बहन नेहा ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद रविवार (15 जून 2025) को पुलिस को अज्ञात शव की सूचना मिली।

शव की शिनाख्त मॉडल शीतल चौधरी के रूप में हुई। बहन नेहा ने बताया कि शीतल ने उसे फोन पर बताया था बॉयफ्रेंड सुनील ने उसके साथ मारपीट की है। हालाँकि, सुनील की कार को दिल्ली की पैरलल नहर में बरामद किया गया। इसमें सुनील और उसके साथियों को डूबने से बचा लिया गया।

परिजनों ने सुनील पर हत्या का शक जताया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। बता दें कि शीतल चौधरी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। उनके इंस्टाग्राम पर 1.6 लाख फॉलोवर्स हैं।