हरियाणा के पलवल से पुलिस ने शुक्रवार (30 मई 2025) को अवैध तरीके से रह रहे 19 बंग्लादेशी घुसपैठिओं को गिरफ्तार किया है। इनमें आठ पुरुष, सात महिलाएँ और चार बच्चे शामिल हैं।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सुंदर पाल की टीम को जाँच के दौरान ये सभी थाना क्षेत्र के ईंट-भट्ठों पर काम करते मिले थे। इन सभी को पुलिस लाइन में शेल्टर बनाकर रखा गया है। पुलिस इनसे बरामद हुए दस्तावेजों की जाँच कर रही है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि ये सभी भारत में कैसे घुसे।
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस द्वारा अब तक अलग-अलग स्थानों से कुल 149 बांग्लादेशी घुसपैठिओं को पकड़ा गया है। इनके डिपोर्टेशन की प्रक्रिया भी लगातार जारी है।
पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अपने घर पर काम करने वाले लोगों की पूरी जानकारी अवश्य रखें और उनका पुलिस सत्यापन भी कराएँ।