Friday, July 4, 2025

नाबालिग महिला बॉक्सर को कपड़े उतारने को कहा, इनकार करने पर मारे थप्पड़: महिला कोच पर यौन शोषण की FIR, पीड़िता बोली- करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी

हरियाणा के रोहतक की नेशनल लेवल बॉक्सर ने महिला कोच पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कहा कि महिला कोच ने उसके कपड़े उतारने की कोशिश की और ऐसा न करने पर थप्पड़ भी मारे। साथ ही करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी। इसके अलावा कई बार बाकी बॉक्सर के सामने ‘गलत चरित्र की लड़की’ कहकर भी पुकारा।

रिपोर्ट्स के अनसुार, 17 साल की पीड़ित बॉक्सर इसके बाद डिप्रेशन में चली गई। परिजन ने कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने POCSO के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में बताया गया कि 24 मार्च 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक आयरलैंड में कैंप के दौरान महिला कोच ने पीड़िता का यौन शोषण किया। महिला कोच इस कैंप की हेड थी।

पीड़िता के परिजन ने कहा कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) से भी मामले की शिकायत की गई, लेकिन महिला कोच पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, BFI ने कहा कि उन्हें शारीरिक यातना की बात कही गई थी, यौन उत्पीड़न जैसा कोई भी मामले की जानकारी नहीं दी गई।