Saturday, June 14, 2025

जिन वीरांगनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की दी जानकारी, उनको प्रोफेसर अली खान ने कहे अपशब्द: सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाई पाकिस्तान परस्ती, महिला आयोग ने किया तलब

हरियाणा की सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। प्रोफेसर ने ऑपरेशन सिंदूर की अपडेट देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को भी अपशब्द कहे। इसके बाद राज्य महिला आयोग ने प्रोफेसर पर संज्ञान लिया है।

महिला आयोग ने प्रोफेसर को नोटिस जारी कर 14 मई 2025 को सुबह 10 बजे तक पंचकूला स्थित ऑफिस में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा है। इसी के साथ स्पष्ट किया है कि अगर प्रोफेसर 48 घंटे के भीतर उपस्थित नहीं होते हैं और पर्याप्त कारण नहीं बताते हैं तो आयोग संबंधित विधिक प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई कर सकता है।

प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पोस्ट से साफ होता है कि वह पाकिस्तान के प्रति सहानूभूति दिखा रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि सैन्य तरीकों से कोई राजनीतिक समस्या स्थायी रूप से नहीं सुलझी है। कहा कि भारत की राजनीति में सांप्रदायिक सोच घुस गई है। साथ ही कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो 2 महिला अधिकारी सामने आईं, उससे भारत की एकता दिखी। लेकिन मुसलमानों की जमीनी हकीकत सरकार की तस्वीर से मेल नहीं खाती है।