पूरा केस निशातपुरा थाना क्षेत्र का है। मामला तब खुला जब महिला ने 74 साल के रफीक मियाँ को फँसाया और खुद को कुवाँरी बताकर उससे निकाह किया। इसके बाद रफीक की 25 लाख की संपत्ति हड़प ली गई और उन्हें घर से निकाल दिया गया।
पीड़ित बुजुर्ग ने अब थाने में हसीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसकी बीवी की मौत हो चुकी है, हसीना ने बुढ़ापे में सहारा देने की बात कह कर उससे निकाह किया था।
पुलिस का कहना है कि हसीना बी 18 साल से अलग-अलग नामों की सहायता से प्रेम जाल में फँसाकर जवान व्यक्तियों से लेकर बुजुर्गों तक को लूट चुकी है। जाँच में पता चला है कि हसीना पहले प्रेम संबंध बनाती थी, फिर झूठी शादी कर घर में घुसती थी और अंत में संपत्ति के पैसे लेकर फरार हो जाती थी।
हसीना ने फरहान नाम के शख्स के साथ मिलकर ठगी का ये काम शुरू किया था और अंत में फरहान को भी अपने जाल में फँसाकर उससे भी करीब 6 लाख रुपए वसूले थे। पुलिस ने हसीना के साथ फरहान को भी गिरफ्तार किया है।