Sunday, March 23, 2025

डराता, मारता, रेप करके जबरन खिलाता था गर्भनिरोधक दवाइयाँ: हाथरस के प्रोफेसर की यौन प्रताड़ना पीड़ित छात्राओं ने बताई, 60+ लड़कियों का किया शोषण

उत्तर प्रदेश के हाथरस की यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रजनीश कुमार की काली करतूत अब सबके सामने है। पुलिस की जाँच के दौरान 6 छात्राओं ने सामने आकर आपबीती बताई है। उनके मुताबिक प्रोफेसर उन्हें डराता था, मारता था और यौन शोषण के बाद उन्हें जबरन दवाई खिलाता था। उसने 60 से ज्यादा छात्राओं को अपनी हवस का शिकार बनाया था

ताजा रिपोर्ट्स बताती हैं कि आरोपित शिक्षक छात्राओं का रेप करके बाद में उन्हें जबरन गर्भनिरोधक दवाई खिलाता था, ये गोलियाँ हमेशा उसके बैग में रहती थी। इसके अलावा वह छात्राओं से उनकी सहेलियाँ भी लाने को कहता था। पुलिस ने पीड़िताओं को चिह्नित कर लिया है। अब उनके बयान दर्ज किए जाएँगे।

इस मामले में अब तक तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। प्रोफेसर को रिमांड में लेकर पूछताछ लगातार जारी है। इससे पहले बता दें कि डॉ रजनीश का शिकार हुई छात्रों ने शिकायत की थी कि नौकरी का लालच देकर, धमकी देकर, परीक्षा में फेल होने का डर दिखाकर उनका यौन शोषण किया गया। मामला तब खुला था। जब डॉ रजनीश छात्रों की वीडियो को पोर्न साइट पर अपलोड करने लगा था और वीडियोज वायरल हो गई थी।