ताजा रिपोर्ट्स बताती हैं कि आरोपित शिक्षक छात्राओं का रेप करके बाद में उन्हें जबरन गर्भनिरोधक दवाई खिलाता था, ये गोलियाँ हमेशा उसके बैग में रहती थी। इसके अलावा वह छात्राओं से उनकी सहेलियाँ भी लाने को कहता था। पुलिस ने पीड़िताओं को चिह्नित कर लिया है। अब उनके बयान दर्ज किए जाएँगे।
इस मामले में अब तक तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। प्रोफेसर को रिमांड में लेकर पूछताछ लगातार जारी है। इससे पहले बता दें कि डॉ रजनीश का शिकार हुई छात्रों ने शिकायत की थी कि नौकरी का लालच देकर, धमकी देकर, परीक्षा में फेल होने का डर दिखाकर उनका यौन शोषण किया गया। मामला तब खुला था। जब डॉ रजनीश छात्रों की वीडियो को पोर्न साइट पर अपलोड करने लगा था और वीडियोज वायरल हो गई थी।