Wednesday, March 26, 2025

हाथरस भगदड़ मामले में ‘बाबा’ को मिली क्लीन चिट, न्यायिक आयोग ने कहा- गलती पुलिस और आयोजकों की: रिपोर्ट में दावा

हाथरस भगदड़ मामले में सूत्रों से आई खबर के अनुसार न्यायिक आयोग ने अपनी जाँच रिपोर्ट दे दी है। इस रिपोर्ट में भोले बाबा उर्फ सूरजपाल नारायण साकार हरि को क्लीन चिट मिली है जबकि भगदड़ के पीछे मुख्य कारण आयोजकों और पुलिस की लापरवाही को कहा गया है।

आयोग ने रिपोर्ट में सिफारिश की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए किसी भी बड़े कार्यक्रम से पहले पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण अनिवार्य होना चाहिए।

इसके अलावा आयोजकों द्वारा ली गई अनुमति की शर्तों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। क्राउड कंट्रोल के विशेष उपाय किए जाने चाहिए ताकि भगदड़ जैसी घटनाओं से बचा जा सके।

बता दें कि 2 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान एक भीषण भगदड़ मच गई थी, जिसमें कुल 121 लोगों की मौत हुई थी। यह घटना तब हुई थी जब आयोजकों ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया और कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों की संख्या अनुमानों से कहीं अधिक थी।

रिपोर्टों के अनुसार, जहाँ कार्यक्रम में लगभग 80,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी, वहीं वास्तविक संख्या लगभग 250,000 तक पहुँच गई थी।