Wednesday, April 9, 2025

बच्चियों का यौन उत्पीड़न करता था हेडमास्टर रऊफ, धमकाता भी था: कलेक्टर ने किया सस्पेंड, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर का मामला

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक स्कूल के हेडमास्टर का बच्चियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्चियों ने हेल्पलाइन पर फोन करके हेडमास्टर मोहम्मद रऊफ की हरकतों की जानकारी दी थी। पीड़ित बच्चियों ने बताया था कि हेडमास्टर रऊफ उन्हें 1 वर्ष से परेशान कर रहा था। 

बच्चियों ने कहा था कि मोहम्मद रऊफ उनके निजी अंगों को छूता था और उन्हें धमकाता था। शिकायत मिलने के बाद सूरजपुर के कलेक्टर एस जयवर्धन ने जाँच के लिए एक टीम बनाई थी। टीम में शामिल अधिकारियों ने इस स्कूल पहुँच कर पीड़ित छात्राओं से बातचीत की। 

छात्राओं ने इसके बाद अपनी आपबीती बताई। टीम ने बच्चियों के आरोप सही पाए। इसके बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई। कलेक्टर एस जयवर्धन ने रिपोर्ट के आधार पर हेडमास्टर रऊफ को सस्पें कर दिया है। रिपोर्ट में हेडमास्टर के विरुद्ध FIR की भी अनुशंसा की गई है।