उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक सरकारी स्कूल में इफ्तार पार्टी आयोजित की गई। इस पार्टी में दर्जनों लोग आमंत्रित किए गए। इफ्तार पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रधानाध्यापिका इरफाना नकवी सस्पेंड हो गई हैं।
इफ्तार पार्टी का यह आयोजन शिकारपुर के प्राथमिक विद्यालय में हुआ था। जब इसका वीडियो वायरल हुआ, तो खंड शिक्षा अधिकारी ने इस विषय में नकवी से जवाब तलब किया। नकवी ने माना कि उनके द्वारा शानू नाम के एक व्यक्ति को चाभी दी गई और उसने कई रोजेदारों को यहाँ बुलाया।
बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में किसी भी तरह का आयोजन बिना अनुमति के नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में इन नियमों का उल्लंघन किया गया है और BEO की जाँच में इस बात की पुष्टि हुई है।