याद दिला दें कि हेलेना ल्यूक ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ में एक अंग्रेजन ‘लेडी हेलेना’ का महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड की ‘आओ प्यार करें’, ‘दो गुलाब’, और ‘साथ साथ’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था। इसके अलावा उनके विवाह की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती की वह पहली पत्नी थीं। दोनों ने 1979 में गुपचुप ढंग से शादी की थी और चार महीने बाद ये रिश्ता टूट भी गया था।