अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्पेन से एक कंपनी के सीईओ अपने परिवार के साथ घूमने आए। हालाँकि ये यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन गई। पत्नी और तीन बच्चों समेत हवाई भ्रमण के दौरान हेलीकॉप्टर बीच हवा में क्रैश हो गया और हडसन नदी में जा गिरा। हादसे में पायलट और एक अन्य व्यक्ति समेत सीईओ के पूरे परिवार की जान चली गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना गुरुवार (10 अप्रैल, 2025) की है। मल्टीनेशनल कंपनी सीमेन्स के स्पैनिश डिविजन के सीईओ ऑगस्टन एस्कोबार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ हेलीकॉप्टर Bell 206 से यात्रा कर रहे थे। इस हेलीकॉप्टर का उपयोग घूमने आए यात्रियों और निजी उपयोग के लिए किया जाता है। उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही हेलीकॉप्टर लड़खड़ाने लगा और तेजी से चक्कर लेते हुए हडसन नदी में गिर गया।
घटना के बाद हडसन नदी के दोनों छोर (लोअर मैनहैटन और जर्सी शहर) के अधिकारियों ने आपातकाल की घोषणा कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसमें चार शव और दो घायलों को निकाला गया। घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
हडसन नदी पर 2009 में एक हेलीकॉप्टर और विमान की टक्कर हुई थी। इसमें नौ लोग मारे गए थे। इसके बाद 2018 में एक हेलीकॉप्टर क्रैश में पाँच टूरिस्ट मारे जा चुके हैं। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन गुरुवार के हेलीकॉप्टर क्रैश की जाँच में जुट गया है।