Tuesday, July 8, 2025

ईरान-इजरायल तनाव: तेहरान में फँसे भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, अपने संसाधनों से भी बाहर निकलने की गुजारिश

इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध में तेहरान में फँसे भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर जानकारी दी है कि तेहरान में फँसे लोगों के लिए 24 घंटे यह हेल्पलाइन सेवा उपलब्ध रहेगी।

इसके अलावा ईरान में भारतीय उच्चायोग ने भी एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि ईरान-इजरायल के तनाव के बीच भारतीय अपने संसाधनों से भी तेहरान से बाहर निकलने की कोशिश करें।

आपको बता दें कि 13 जून 2025 से इजरायल ने ईरान पर हमला बोला था। इसके बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई में 100 से अधिक मिसाइल और ड्रोन इजरायल पर छोड़े थे। इससे दोनों देशों में कई लोगों के मौत हुई है और कई लोग घायल हो गए हैं। इस बीच भारतीय लोगों को देश में वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय लगातार प्रयासरत है।