Wednesday, April 30, 2025

DRDO ने किया हाई-एनर्जी लेजर हथियार का सफल परीक्षण, हवा में सटीक निशाने से सबकुछ गिरा देंगे हम: दुनिया का पाँचवाँ देश बना भारत

भारत ने रक्षा तकनीक में बड़ा कदम बढ़ाते हुए हाई-एनर्जी लेजर हथियार का सफल टेस्ट कर लिया। यह स्वदेशी लेजर हथियार Mk-II(A) DRDO ने बनाया है। टेस्ट कुरनूल की नेशनल ओपन एयर रेंज में हुआ। 30 किलोवाट की लेजर बीम वाला यह सिस्टम 5 किलोमीटर तक ड्रोन, सेंसर और एंटीना को आसानी से नष्ट कर सकता है।

DRDO चीफ डॉ. समीर वी. कामत ने इसे भारत की “स्टार वार्स” यात्रा की शुरुआत बताया। इसके साथ भारत अमेरिका, रूस, चीन और एक और देश के बाद ऐसा करने वाला पाँचवाँ देश बन गया। यह सिस्टम CHESS, LRDE, IRDE और DLRL जैसी DRDO लैब्स के साथ-साथ इंडस्ट्री और कॉलेजों की मदद से तैयार हुआ।

इस सिस्टम की खास बात यह है कि इसे जमीन और समुद्र दोनों प्लेटफॉर्म्स पर तैनात किया जा सकता है। आने वाले समय में DRDO 300 किलोवाट की ‘सूर्य’ प्रणाली पर भी काम कर रहा है जिसकी रेंज 20 किमी होगी। यह उपलब्धि भारत की वायु रक्षा प्रणाली को नई ऊँचाई देगी।