अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश मामले की लगातार जाँच की जा रही है। वहीं अब हादसे की वजह जानने के लिए सिविल एविएशन मंत्रालय ने शुक्रवार (13 जून 2025) को एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है।
यह कमेटी एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 के दुर्घटना का शिकार होने के सभी कारणों का पता लगाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ ना हों।
केंद्रीय गृह सचिव, गृह मंत्रालय और भारत सरकार समिति की अध्यक्षता करेगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राज्य गृह विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया प्राधिकरण, गुजरात सरकार के प्रतिनिधि, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त, और अहमदाबाद महानिदेशक सहित अन्य कई विभाग इस कमेटी का हिस्सा होंगे।
कमेटी में शामिल हर विभाग और उसके सदस्यों को उड़ान का डेटा, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर, विमान में रखरखाव का रिकॉर्ड, एटीसी लॉग के साथ-साथ सभी रिकॉर्ड तक पहुँचने की अनुमति भी दी गई है। इसके अलावा कमेटी को साइट निरीक्षण करने, पायलट्स और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स का इंटरव्यू लेने का भी अधिकार होगा।
इस हाई लेवल कमेटी की रिपोर्ट तीन महीने के अंदर पेश की जाएगी।