Thursday, December 12, 2024

‘समोसा कांड’ पर हिमाचल के पूर्व CM ने ली चुटकी, BJP कार्यकर्ताओं को दी समोसा पार्टी: लोग बोले- ये कॉन्ग्रेस को ट्रोल करने का अलग स्तर

हिमाचल प्रदेश में हुए समोसा कांड के बाद अब भारतीय जनता पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना पर चुटकी ली है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को दिखाने के लिए एक समोसा पार्टी का आयोजन किया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताा नाश्ते के तौर समोसा परोसा गया।

इस समोसा पार्टी का आयोजन शिमला में मौजूद सर्किट हाउस में किया गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे देखने के बाद कह रहे हैं कि ये ट्रोल करने का अलग स्तर है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हुआ समोसा कांड 21 अक्तूबर का है । तब, सीएम सुक्शू के लिए सीआईडी दफ्तर में तीन डिब्बे में समोसे और केक लाए गए थे। हालाँकि बाद में किसी गलती की वजह से वो सुरक्षाकर्मियों को दे दिए गए। इस मामले में सुक्खू सरकार इतनी नाराज हुई कि उन्होंने जाँच सीआईडी को दी और सीआईडी ने भी इसकी रिपोर्ट जारी कर बताया कि समोसे सुरक्षाकर्मियों को बाँटे गए थे।