Wednesday, June 18, 2025

हिंदू देवी-देवताओं को ‘गाली’ देने वाले सुलेमान ने लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद, देशद्रोह मामले में हुआ गिरफ्तार: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर का मामला

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से पुलिस ने रविवार (8 जून 2025) को देशद्रोह के आरोप में सुलेमान नाम के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित सुलेमान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र पोस्ट किया था।

आरोपित सुलेमान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है। वह पावंटा साहिब के बद्रीपुर में सब्जी की रेहड़ी लगाता है। 27 मई 2025 को पुलिस ने करीब दस लोगों की शिकायत के बाद सुलेमान पर देशद्रोह की धारा के तहत मामला दर्ज किया था।

ऑपरेशन सिंदूर के समय सुलेमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जहाज के टुकड़ों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे के साथ फोटो पोस्ट की थी। इसके अलावा उसने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग करते हुए भी पोस्ट की थी।