Monday, April 7, 2025

हिमाचल प्रदेश की सरकारी बस पर पंजाब में हमला, भिंडरावाले के पोस्टर पर चल रहा है विवाद

हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) की एक बस पर पंजाब के खरड़ में हमला किया गया। कार सवार युवकों ने बस के शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर, कंडक्टर और सवारियों ने किसी तरह हमले के बीच अपनी जान बचाई। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हमलावर मौके पर से भाग निकले। इस हमले से पहले पंजाब मे हिमाचल की बसों को रोक कर उन पर खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाए गए थे। सिख युवाओं ने धमकी दी थी कि यदि हिमाचल की किसी बस पर भिंडरावाले के पोस्टर नहीं होंगे तो उसे पंजाब में एंट्री नहीं मिलेगी। 

भिंडरावाले के पोस्टर को लेकर हिमाचल प्रदेश में विवाद हुआ था। स्थानीय लोगों और पुलिस ने भिंडरावाले के झंडे सिख युवकों की बाइक से उतरवा दिए थे। कुछ और वीडियो वायरल हुई थीं जिसमें सिख युवक एक बैरियर तोड़े गए थे। 

पंजाब पुलिस ने कहा है कि बस पर हमला करने वालों को जल्द गिरफ्तार करेंगे। पुलिस ने अपील की है कि लोग सौहार्द बनाए रखें और कानून अपने हाथ में ना लें।