Sunday, March 2, 2025

‘औरंगजेब भी चाहता था हिंदुओं का खात्मा, खुद खत्म हो गया’ : राहुल गाँधी-ममता बनर्जी पर भड़के असम CM हिमंता बिस्वा सरमा, बोले- सबसे ज्यादा खतरा लेफ्ट लिबरलों से

असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और तृणमूल कॉन्ग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के चाह लेने से हिंदुओं का सफाया नहीं हो जाएगा।

कोलकाता के एक कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए सीएम बोले, “अगर राहुल गाँधी या ममता बनर्जी सोचते हैं कि हिंदुओं का सफाया हो जाएगा, तो मैं उन्हें बता दूँ कि हिंदू तो रहेंगे, लेकिन वे लोग मिट जाएँगे।”

उन्होंने कहा- “हिंदू खत्म नहीं हो सकते हैं। हमारी सभ्यता 5000 साल पुरानी है। औरंगजेब भी हिंदुओं को खत्म करना चाहता था लेकिन वो खुद खत्म हो गया हिंदुत्व खत्म नहीं हुआ।”

असम सीएम ने कार्यक्रम में ये भी कहा कि हिंदुओं को खतरा मुसलमान या ईसाइयों से उतना नहीं है जितना कि उन्हें लेफ्ट लिबरलों से है।