मध्य प्रदेश के सतना जिले में चर्च के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही नाबालिग हिन्दू छात्रा का शव बरामद हुआ है। मृतका का नाम प्रतिमा भागवार है। वह बरा कला स्थित कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। वह असम के गोलाघाट जिले के संतीपुर नंबर-2 की निवासी थी। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना भेजी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार (13 अप्रैल, 2025) को शाम चार बजे छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में फाँसी लगा ली। लगभग एक घंटे के बाद जब स्टाफ ने कमरे में देखा तो वह उसे लेकर अस्पताल गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गले में फाँसी के निशान देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस छात्रा की मौत के कारण की जाँच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है। घटना के बाद से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता मामले पर नाराज हैं। उनका कहना है कि मामले के बारे में पूछे जाने पर फादर नोवी जॉर्ज ने पहले स्वयं को मृतका का पड़ोसी बाद में चर्च का फादर बताया।
उन्होंने इस मामले में प्रशासन से गहन जाँच की माँग की है।