गया जिले के मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में जोड़ा मस्जिद मोहल्ले में होली के दौरान रंग लगाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया। एक दुकान पर सामान खरीदने आए मुस्लिम युवक पर रंग डालने के बाद झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद खगड़ी मोहल्ला के मुस्लिम युवकों ने पंडित गली के लड़के को पकड़ लिया। उन्होंने हिंदू युवक की पिटाई की।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव की खबरें आईं। मौके पर वजीरगंज, बुनियादगंज और मुफस्सिल थानों की पुलिस पहुँची। पुलिस ने सख्ती दिखाई और दोनों पक्षों को बैठाकर मामला शांत कराया। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज, अनुमंडल पदाधिकारी सदर और थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने पथराव से इनकार किया और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव ने बताया कि अब शांति है। सुरक्षा के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात हैं।