महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाली हिंदू नर्स के धर्म परिवर्तन का मामला उजागर हुआ है। पीड़िता का नाम स्वाति है। खबरों के मुताबिक यूपी के इकौना से मजदूरी करने गए तौफिक अहमद ने स्वाति को प्रेम जाल में फँसाया, फिर इस्लाम कबूल करवाकर उससे निकाह किया। बाद में जब वो गर्भवती हुई तो उसे छोड़कर भाग गया। साथ ही साथ उसके पैसे भी लूट लिए।
पीड़िता ने अब इसकी शिकायत इकौना थाना में जाकर दी है। शिकायत में स्वाति ने बताया कि धर्मांतरण के बाद तौफीक ने उसका नाम नरगिस रख दिया था और दोनों किराए पर रहते थे। लेकिन, बाद में जब वो प्रेगनेंट हुई तो तौफीक ने उससे बहुत पैसे लिए और फरार हो गया।जब स्वाति उसके घर गई तो तौफीक के घरवाले उससे मारपीट करने लगे और दहेज में 50 लाख रुपए की माँग की। वहीं तौफीक उसे छोड़ दूसरी महिला से निकाह करने की फिराक में है।