Thursday, December 12, 2024

हिंदू सभा ने उस मंदिर के पुजारी को हटाया जिसे खालिस्तानियों ने बनाया था निशाना: हमले के बाद वीडियो हुआ था वायरल, कहा था- बँटोगे तो कटोगे

कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर ने खालिस्तानी हमले के कुछ दिनों बाद पुजारी राजेन्द्र प्रसाद को हटा दिया है। हिन्दू सभा ने कहा है कि राजेन्द्र प्रसाद की एक विरोध में संलिप्तता थी और इ विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली गई थी। हिंदू सभा मंदिर के अध्यक्ष मधुसूदन लामा ने एक पत्र लिखा कर कहा कि राजेन्द्र प्रसाद के खिलाफ तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर कुछ हैंडल ने पोस्ट किया है कि हिंदू सभा मंदिर ने यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद की है। इस वीडियो कथित तौर पर राजेन्द्र प्रसाद, मंदिर पर हमले का विरोध करने के लिए एकत्र हुए लोगों के एक समूह खालिस्तानियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 3 नवंबर, 2024 को खालिस्तानियों ने गोर रोड स्थित ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हमला किया था। यहाँ पर उस दौरान एक काउंसिलर कैम्प चल रहा था। ,इस घटना ने कनाडा में हिंदू भारतीयों के खिलाफ खालिस्तानी हिंसा को उजागर कर दिया था। इस हमले में पील पुलिस का एक अधिकारी हरिंदर सिंह सोढ़ी भी शामिल था।