बांग्लादेश के पटुआखाली जिले में रविवार (19 जनवरी 2025) सुबह दो महिलाओं के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए। मृतकों की पहचान तृष्णा बिस्वास (22) और रिया मोनी अख्तर (उर्फ मीला) के रूप में हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृष्णा बिस्वास पटुआखाली पुलिस लाइन की महिला कॉन्स्टेबल थीं, जिनका शव उनके बैरक में फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने सुबह 8:30 बजे उनका शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि वह मानसिक तनाव से गुजर रही थीं, जिसकी वजह पारिवारिक समस्याओं को माना जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अहमद मैनुल हसन ने जानकारी दी कि शव का पोस्टमॉर्टम पटुआखाली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करवाने के बाद परिवार को सौंप दिया गया।
दूसरी घटना पटुआखाली गवर्नमेंट वूमेन्स कॉलेज के छात्रावास की है, जहाँ रिया मोनी अख्तर का शव उनके कमरे (कमरा नंबर 201) में फांसी पर लटका मिला। वह कॉलेज की दूसरी वर्ष की छात्रा थीं।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच जारी है। शुरुआती जाँच में आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से मामले की जाँच कर रही है।