पाकिस्तान के कराची में एक हिंदू परिवार की विवाहिता का कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों ने अपहरण कर लिया। वे लोग उसे दक्षिणी सिंध के मीरपुरखास के दिघरी इलाके में ले गए। इसके बाद जबरन उसका धर्मांतरण करवाकर मुस्लिम आदमी से निकाह भी करवा दिया गया।
परिवार ने बुधवार (28 मई 2025) को सरकार से महिला को छुड़ाने और सकुशल घर वापस लाने की अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला के 4 बच्चे भी हैं। अपनी परेशानी का मामला दर्ज करवाने के लिए महिला का पति मामला दायर कराने के लिए गैर सरकारी संगठन (NGO) ‘दरावर इत्तेहाद पाकिस्तान’ के कार्यालय पहुँचे। मीरपुरखास में स्थित ये संगठन खास तौर पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यक (हिंदू) लोगों के अधिकार और कल्याण के लिए काम करता है।
संगठन के प्रमुख शिवा काछी ने बताया कि महिला का अपहरण किया गया। इसके बाद उससे जबरदस्ती इस्लाम कबूल करवाया गया। इसके बाद एक मुस्लिम आदमी शहबाज खशखेली से बिना उसकी मर्जी के उसका निकाह करवा दिया गया।
शिवा के अनुसार, इस मामले पर पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है। संगठन कोर्ट के जरिए मामले पर एक्शन लेने की बात कर रहा है।