गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्प बिट्टू बजरंगी को जान से मारने की धमकी मिली है। बजरंगी ने धमकी भरे वीडियो को पुलिस को सौंप दिया है। फरीदाबाद पुलिस ने बिट्टू बजरंगी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीडियो 06 जून 2025 को ईद से पहले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवक बोल रहा है कि ईद पर बकरी की जगह बिट्टू बजरंगी को काट दो। युवक ने आगे कहा कि बिट्टू बजरंगी को काटकर उसका गोश्त कुत्तों को खिला दो। इसी की साथ युवक ने बिट्टू बजरंगी के खिलाश अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया है।
दरअसल, ईद से पहले बिट्टू बजरंगी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें कहा था कि ईद पर जानवरों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी भी दी ऐसा करने वाले का बकरे जैसा हाल कर दिया जाएगा। इस वीडियो के जवाब में मेवात के एक युवक ने बिट्टू बजरंगी का गला काटने की धमकी दी।