Sunday, November 10, 2024

हिमाचल प्रदेश में मस्जिद के बाद मजार पर विवाद, चिल्ड्रेन पार्क की जमीन पर कब्जा कर किया निर्माण: हिंदू संगठनों ने दिया अल्टीमेटम

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मुस्लिमों पर अवैध तरीके से बच्चों के पार्क की जगह पर मजार बनाने का आरोप लगा है। स्थानीय हिन्दू संगठनों ने मजार की जगह को जल्द खाली करने को लेकर अल्टीमेटम जारी किया है। हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि जगह पर अवैध कब्जा करने को मजार बनाई गई है।

देवभूमि संघर्ष समिति ने कहा है कि मुस्लिमों ने जिस जगह पर मजार बनाई है, उन्होंने उसे 1995 में तहत बच्चों के पार्क के लिए देने का समझौता किया था और इसके बदले दूसरी जगह जमीन ली थी। देवभूमि संघर्ष समिति का कहना है कि इसे बाद भी इस जमीन पर मजार बना ली गई जिससे यहाँ भी कब्जा बना रहे। समिति ने इसके लिए आंदोलन की चुनौती दी है।

इससे पहले हिमाचल के शिमला और मंडी में अवैध मस्जिदों को गिराए जाने का आदेश दिया जा चुका है। शिमला में मस्जिद तोड़ने का काम चालू हो गया है जबकि मंडी की मस्जिद का पानी और बिजली काट दिया गया है।