आंध्र प्रदेश के तिरुपति में ‘मुमताज होटल’ प्रोजेक्ट पर विवाद हो गया है। हिन्दुओं ने इस पूरे प्रोजेक्ट को रद्द किए जाने की माँग की है। इसको लेकर उन्होंने मंगलवार (3 दिसम्बर, 2024) को एक बड़ा प्रदर्शन भी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर यह होटल मुमताज बन रहा है, उसका आवंटन रद्द कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी है।
हिन्दुओं ने बताया कि तिरुपति देवस्थानम बोर्ड (TTD) ने इसके लिए दी गई जमीन का आवंटन 19 नवम्बर की बैठक में रद्द किया था, इसके बाद भी यहाँ काम चल रहा है। गौरतलब है कि यह जमीन जगन मोहन रेड्डी की सरकार में आवंटित की गई थी। इस प्रोजेक्ट में 100 लग्जरी विला और होटल बनना था। इसके लिए सरकार कुछ फायदे भी रही थी।
TTD ने यह कहते हुए इसका आवंटन रद्द किया था कि इससे हिन्दुओं की भावनाएँ आहत होंगी।