महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार (25 फरवरी) को स्वारगेट एसटी स्टैंड पर खड़ी बस में 26 साल की महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। बस स्टैंड के सामने ही स्वारगेट पुलिस स्टेशन है। आरोपित की पहचान 36 वर्षीय दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में हुई है। वह एक हिस्ट्रीशीटर है और साल 2019 से जमानत पर है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए 8 टीमों का गठन किया है।
पुलिस के अनुसार, पुणे की एक अस्पताल में काउंसलर का काम करने वाली महिला अपना काम खत्म करके अपने घर सतारा के फलटण जा रही थी। वह सुबह 5-6 बजे के करीब स्वारगेट एसटी स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान आरोपित आया और युवती को दीदी कहकर पूछा कि कहाँ जाना है। युवती ने इसके बारे में बताया तो आरोपित ने कहा कि फलटण की बस दूसरी जगह खड़ी है।
#WATCH | Pune, Maharashtra | Zone 2, DCP Smarthana Patil says, "A working woman was waiting for the bus to go back to her home…A man came and said that the bus to your place has been parked somewhere else and took the woman near the parked bus…Then, the man raped the… https://t.co/D80Z6vz5n6 pic.twitter.com/yme7CRTSCs
— ANI (@ANI) February 26, 2025
इसके बाद वह बस अड्डे के सुनसान एरिया में ले गया। वहाँ शिव शाही एसी बस खड़ी थी। युवती को उसमें चढ़ाकर आरोपित खुद भी चढ़ गया और युवती को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के अंजाम देने के बाद वह बस से उतरकर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी युवती ने एक सहेली को दी। सहेली की सलाह पर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपित पर पुणे और अहिल्यानगर सहित आसपास के जिलों में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।