Sunday, June 15, 2025

जिस HIV+ अब्दुल ने किया नाबालिग का 10 महीने यौन शोषण, पुलिस ने उसके भाई को भी दबोचा: किडनैपिंग के बाद लड़की छिपाने में की थी मदद

गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने एक 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। ये युवक उसी एचआईवी पॉजिटिव अब्दुल का भाई है जिसने एक नाबालिग हिंदू लड़की को किडनैप करके उसका 10 महीने तक यौन उत्पीड़न किया था। अब्दुल के भाई पर पुलिस को संदेह है कि उसी ने अपनी अम्मीद के साथ मिलकर लड़की को छिपाए रखने में अब्दुल की मदद की होगी

इस केस में पुलिस ने मुख्य आरोपित को पाँच दिन रिमांड पर लिया है। उसे कुछ समय पहले मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसे 10 सालों से एड्स है। जाँच में ये भी सामने आया कि आरोपित ने इस पीड़िता से पहले 6 अन्य लड़कियों को अपने झांसे में लेकर यौन शोषण किया था। अब पुलिस सबके बारे में पता करके जाँच करेगी कि कहीं उन्हें भी तो एचआईवी नहीं फैला।