Saturday, March 8, 2025

18 साल से फरार हिजबुल आतंकी गिरफ्तार, 3 बीवियों के साथ कश्मीर में काट रहा था मौज: यूपी ATS ने दबोचा, पहली बार 2001 में हुआ था अरेस्ट

उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से धर दबोचा। ये आतंकी 25 हजार का इनामी था और 18 साल से फरार चल रहा था। उल्फत जम्मू-कश्मीर के पूंछ का रहने वाला है और उसकी तीन बीबियाँ हैं। ATS और मुरादाबाद पुलिस ने मिलकर इसे पकड़ा। बताया जा रहा है कि उल्फत ने 1999-2000 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में ट्रेनिंग ली थी और मुरादाबाद में बड़ी आतंकी साजिश रचने की फिराक में था।

पहले भी 2001 में उल्फत को AK-47, पिस्टल, ग्रेनेड और ढेर सारे विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया था। उस वक्त जमानत पर छूटा, तो फरार हो गया। मुरादाबाद कोर्ट ने इसके खिलाफ वारंट जारी किया था और 25 हजार का इनाम रखा था।

ATS की सहारनपुर टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि उल्फत से पूछताछ जारी है, ताकि इसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।