कोविड-19 महामारी के पाँच साल बाद चीन में एक नया वायरस ह्यूमन मेटाप्नीमोवायरस (HMPV) तेजी से फैल रहा है। यह वायरस खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित कर रहा है। चीन के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन ने नागरिकों से मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़भाड़ से बचने की सिफारिश की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटाप्नीमोवायरस एक आरएनए वायरस है, जिसे पहली बार 2001 में नीदरलैंड के शोधकर्ताओं की टीम ने बच्चों के साँसों के संक्रमण के नमूनों से पहचाना। यह वायरस खाँसने और छींकने से फैलता है। इसका इन्क्यूबेशन पीरियड तीन से पाँच दिन है। यह वायरस मुख्य रूप से सर्दियों और वसंत में सक्रिय रहता है।
ह्यूमन मेटाप्नीमोवायरस ( Human Metapneumovirus ) नाम का यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को प्रभावित करता है। लक्षणों में खाँसी, बुखार, नाक बंद और गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस व निमोनिया शामिल हैं।
फिलहाल, HMPV का कोई टीका उपलब्ध नहीं है। लक्षणों को कम करने के लिए बुखार की दवा जैसे पेरासिटामोल और इबुप्रोफेन दी जाती है। चीन ने मामले दर्ज करने और रोकथाम के लिए विशेष प्रोटोकॉल बनाए हैं, जिसमें मास्क पहनने, हाथ धोने और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी गई है।