Wednesday, March 12, 2025

आतंकवाद पर छपवाना चाहता था किताब, विमान कंपनियों से लेकर PMO तक को भेज दिए बम की धमकी वाले 100 ई मेल: नागपुर से गिरफ्तार

महाराष्ट्र के गोंदिया में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो लगातार ईमेल भेज कर विमानों में बम की धमकियाँ देता था। उसने विमान में बम 100 से ज्यादा ऐसे धमकी वाले ईमेल किए थे। वह ऐसा करके ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहता था। इस शख्स का नाम जगदीश उइके है। वह 35 साल का है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जगदीश उइके ने आतंक पर एक किताब लिखी है। वह इस किताब को लेकर जनवरी, 2024 से PMO में ईमेल भेज रहा था। वह PMO के साथ ही बाकी शीर्ष अधिकारियों को किताब के प्रमोशन के लिए ईमेल भेजता था। जब उसे यहाँ से कोई जवाब नहीं मिला तो वह धमकी वाले ईमेल भेजने लगा।

पुलिस ने बताया है कि उसकी किताब ‘आतंकवाद: एक तूफानी राक्षस’ में इंटरनेट से कई थ्योरी लिखी गई हैं। पुलिस ने बताया है कि इससे पहले भी वह ईमेल में उल्टे सीधे दावे करने को लेकर गिरफ्तार किया जा चुका है।