Thursday, December 12, 2024

नाइट ड्यूटी के नाम पर नर्स को रोका, अस्पताल में ही इम्तियाज ने किया रेप: कानपुर की घटना, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में इम्तियाज नाम के एक शख्स ने एक नर्स को कमरे में बंद करके रेप किया। नर्स के साथ उसी अस्पताल में रेप हुआ जहाँ वह काम करती है। इम्तियाज इस अस्पताल का संचालक है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि रविवार (3 नवम्बर, 2024) को अस्पताल में पार्टी रखी गई थी। पार्टी के बाद इम्तियाज ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और सुबह 4 बजे अपने कमरे में खींच ले गया और रेप किया। इम्तियाज ने इसके बाद नर्स को पुलिस के पास ना जाने देने के लिए पैसे की भी पेशकश की।

पुलिस ने पीड़ित नर्स की शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर ली है और अस्पताल संचालक इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।