शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और आवास मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ ही स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) प्रमुख को पत्र लिखकर ‘हाउसिंग जिहाद’ का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि कुछ बिल्डर SRA प्रोजेक्ट्स के जरिए मुंबई की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
निरुपम के मुताबिक, मुस्लिम बिल्डर्स जानबूझकर हिंदू आवेदकों को SRA फ्लैट्स और दुकानों के लिए अपात्र घोषित कर रहे हैं, जिससे इन प्रोजेक्ट्स में ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम लोगों को बसाया जा सके। उन्होंने इसे एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए मामले की गहन जाँच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
Shiv Sena leader Sanjay Nirupam writes to Maharashtra Housing Minister Eknath Shinde and the Slum Rehabilitation Authority (SRA) chief, alleging that some builders in SRA projects are implementing 'Housing Jihad' through their projects and trying to change the demography of…
— ANI (@ANI) February 21, 2025
शिवसेना नेता ने कहा कि एसआरए में रजिस्टर्ड 60 बिल्डर जो मुस्लिम समुदाय से आते हैं, वे सिर्फ मुस्लिम बहुल इलाकों में काम कर रहे हैं। इनकी मदद मुंबई के मुस्लिम विधायक करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुस्लिम बिल्डरों द्वारा संचालित सोसायटियों में हिंदुओं को फ्लैट नहीं मिलते।