Friday, February 21, 2025

‘मुंबई में हाउसिंग जेहाद, हिंदुओं के आवेदन जानबूझकर रिजेक्ट कर रहे SRA के मुस्लिम बिल्डर’ : शिवसेना नेता ने अथॉरिटी को लिखा पत्र, डिप्टी CM शिंदे से भी की शिकायत

शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और आवास मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ ही स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) प्रमुख को पत्र लिखकर ‘हाउसिंग जिहाद’ का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि कुछ बिल्डर SRA प्रोजेक्ट्स के जरिए मुंबई की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

निरुपम के मुताबिक, मुस्लिम बिल्डर्स जानबूझकर हिंदू आवेदकों को SRA फ्लैट्स और दुकानों के लिए अपात्र घोषित कर रहे हैं, जिससे इन प्रोजेक्ट्स में ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम लोगों को बसाया जा सके। उन्होंने इसे एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए मामले की गहन जाँच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

शिवसेना नेता ने कहा कि एसआरए में रजिस्टर्ड 60 बिल्डर जो मुस्लिम समुदाय से आते हैं, वे सिर्फ मुस्लिम बहुल इलाकों में काम कर रहे हैं। इनकी मदद मुंबई के मुस्लिम विधायक करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुस्लिम बिल्डरों द्वारा संचालित सोसायटियों में हिंदुओं को फ्लैट नहीं मिलते।