इजरायल और ईरान के युद्ध के बीच एक ओर जहाँ अमेरिका ने ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फान पर हवाई हमला करके उन्हें तबाह किया है। ये हमला ऐसे समय में किया गया है जब ईरान ने अमेरिका को आँख दिखाई ही थी, साथ ही यमन के हूती आतंकियों ने अमेरिका को धमकी दी थी।
हूती मिलिट्री के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने कहा, “अगर अमेरिका इजरायली सेना के साथ मिलकर ईरान के खिलाफ आक्रामक सैन्य कार्रवाई करता है, तो यमनी आर्म्ड फोर्स लाल सागर में उसके सभी जहाजों और युद्धपोतों को अपना निशाना बनाएगी।”
इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर को कार्रवाई की तो ये सबके लिए बेहद खतरनाक होगी
🚨 BREAKING | HOUTHIS THREATEN U.S. NAVY IN RED SEA 🚨
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) June 22, 2025
🇾🇪 Yemen’s Houthi rebels declare readiness to attack all American ships and warships in the Red Sea, amid escalating regional tensions following U.S. strikes on Iran.
⚠️ Major escalation as Red Sea emerges as flashpoint in… pic.twitter.com/aA2q9nDfwv
बता दें कि ईरान और हूती आतंकियों की ऐसी धमकी के बावजूद अमेरिका ने ईरान पर एयरस्ट्राइक की है और इसके लिए ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री नेत्न्याहू को धन्यवाद भी कहा है।