Tuesday, July 8, 2025

इजरायल का दिया साथ तो लाल सागर में करेंगे जहाजों पर हमला… ईरान के साथ हूती आतंकी भी दे रहे थे अमेरिका को धमकी, US ने एयरस्ट्राइक से जवाब दिया

इजरायल और ईरान के युद्ध के बीच एक ओर जहाँ अमेरिका ने ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फान पर हवाई हमला करके उन्हें तबाह किया है। ये हमला ऐसे समय में किया गया है जब ईरान ने अमेरिका को आँख दिखाई ही थी, साथ ही यमन के हूती आतंकियों ने अमेरिका को धमकी दी थी।

हूती मिलिट्री के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने कहा, “अगर अमेरिका इजरायली सेना के साथ मिलकर ईरान के खिलाफ आक्रामक सैन्य कार्रवाई करता है, तो यमनी आर्म्ड फोर्स लाल सागर में उसके सभी जहाजों और युद्धपोतों को अपना निशाना बनाएगी।” 

इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर को कार्रवाई की तो ये सबके लिए बेहद खतरनाक होगी

बता दें कि ईरान और हूती आतंकियों की ऐसी धमकी के बावजूद अमेरिका ने ईरान पर एयरस्ट्राइक की है और इसके लिए ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री नेत्न्याहू को धन्यवाद भी कहा है।