बिहार के भोजपुर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ चार साल पहले मृत घोषित की गई महिला धर्मशिला देवी जिंदा मिली है। धर्मशिला की शादी दीपक कुमार से हुई थी, जो उसे प्रताड़ित करता था। परेशान होकर वह मायके चली गई, लेकिन वहाँ उसके पिता उस पर गलत नजर रखने लगे। तंग आकर धर्मशिला आत्महत्या के इरादे से रेलवे स्टेशन पहुँची, जहाँ एक व्यक्ति ने उसकी जान बचाई और उससे शादी कर ली।
इस बीच, धर्मशिला के पिता ने उसकी गुमशुदगी और हत्या का मामला दर्ज कराया। 2020 में सोन नदी किनारे एक महिला की लाश मिलने पर, पिता ने उसे अपनी बेटी के रूप में पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने धर्मशिला के पति दीपक और ससुराल वालों को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया। अब, चार साल बाद पुलिस ने धर्मशिला को मीरगंज से बरामद किया। धर्मशिला ने बताया कि उसके पिता ने झूठा मामला दर्ज कर उसके पहले पति को फंसाया। उसने अपनी मर्जी से दूसरी शादी की है और उसके दो बच्चे भी हैं।
पीरों अनुमंडल में तैनात एएसपी केके सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है और अदालत के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।