हैदराबाद में भारत का पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक- मित्र क्लिनिक, बंद हो गया है। इसकी वजह अमेरिकी सरकार द्वारा यूएसएआईडी (USAID) की फंडिंग को रोकना है। मित्र क्लिनिक USAID से मिली फंडिंग से चलता था।
ये क्लिनिक जनवरी 2021 में यूएसएआईडी और जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की साझेदारी से शुरू हुआ था। मित्र क्लिनिक ट्रांसजेंडर समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएँ, हार्मोन थेरेपी, जेंडर बदलने की सलाह, मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग और एचआईवी/एसटीआई इलाज जैसी सुविधाएँ देता था।
ये यूएसएआईडी के प्रोजेक्ट एक्सेलेरेट का हिस्सा था, जो एड्स से लड़ने के लिए काम करता था। फंडिंग रुकने से ये प्रोग्राम भी प्रभावित हुआ है। मस्क ने कहा कि ये अमेरिकी टैक्सपेयर्स के डॉलर से चलता था।
That’s what American tax dollars were funding https://t.co/E4IQSoj9NV
— Elon Musk (@elonmusk) February 28, 2025
कुछ समय पहले ही, अमेरिकी सीनेटर जॉन केनेडी ने सवाल उठाया था कि अमेरिकी टैक्सपेयर्स का पैसा भारत के ट्रांसजेंडर क्लिनिक को क्यों दिया जा रहा है।