Sunday, June 8, 2025

नायलॉन के धागे से घोंटा प्रेमिका का गला, ट्रैवल बैग में भरकर फेंका: हैदराबाद पुलिस ने नेपाली विल्सन को पकड़ा

तेलंगाना के हैदराबाद में हुई एक महिला की हत्या का मामला खुल गया है। मामले में शुक्रवार (6 जून 2025) को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने नायलॉन थ्रेड से प्रेमिका का गला घोंटकर मारा था और शव को ट्रैवल बैग में भरकर फेंक दिया था।

आरोपित की पहचान नेपाल निवासी विजय टोप्पा उर्फ़ विल्सन के रुप में हुई है। अप्रैल 2025 से वह अपनी प्रेमिका तारा बोहरा के साथ हैदराबाद के बोवरमपेट के इंदिरम्मा कॉलोनी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

जाँच में खुलासा हुआ कि 23 मई 2025 को महिला के प्रेग्नेंट होने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। क्रोध में आकर विजय ने तारा का गला नायलॉन थ्रेड से कसकर उसे मार दिया। और तारा का शव ट्रैवल बैग में भरकर विजय दुर्गा ओनर्स कॉलोनी में फेंक दिया था।

साइबराबाद पुलिस ने आरोपित को हैदराबाद के बोवरमपेट से गिरफ्तार किया है। और कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक रिमांड पर ले लिया है।