दिल्ली में केन्याई राजनयिक के बालिग बेटे द्वारा अपने स्कूल की 5 साल की छात्रा किए गए यौन उत्पीड़न की मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कि कक्षा 1 में पढ़ने वाली बच्ची का हाइमन (योनि द्वार) एरिया आंशिक रूप से टूटा हुआ है। रेनबो चिल्ड्रेन अस्पताल और अपोलो अस्पताल, दोनों की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।
बच्ची की माता का कहना है कि अगस्त 2024 के आखिरी सप्ताह में बच्ची के जननांग में दर्द और बार-बार पेशाब आने की शिकायत होने लगी। बाल रोग विशेषज्ञ से दिखाने के बाद जाँच करवाई गई तो यूटीआई जाँच निगेटिव निकली। वहाँ हाइमन नहीं दिखा। इसके बाद बच्ची की माँ ने उससे पूछा तो उसने बताया कि उसके स्कूल बस में एक व्यक्ति ने दो बार गलत किया।
पीड़ित परिवार ने ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में 18 सितंबर 2024 को पॉक्सो सहित BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। हालाँकि, राजनयिक छूट मिले होने के कारण पुलिस 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है। विदेश मंत्रालय ने केन्या सरकार को आरोपित को मिली राजनयिक छूट हटाने के लिए कहा है, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके।
बता दें कि वियना संधि के तहत राजनयिक के परिवार को भी छूट मिली होती है और उनके खिलाफ मेजबान देश किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है। राजनयिक छूट केवल संबंधित देश यानी कि केन्या ही हटा सकता है।