Thursday, April 17, 2025

दुर्घटनाग्रस्त हुआ भारतीय वायुसेना का विमान, पायलट बलिदान: गुजरात के एयरफील्ड के पास हादसा, रात के मिशन पर था ‘जगुआर’

गुजरात के जामनगर एयरफील्ड के पास बुधवार (2 अप्रैल, 2025) देर रात भारतीय वायुसेना (IAF) का दो सीटों वाला जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

IAF आईएएफ ने गुरुवार को इस दुखद घटना की पुष्टि की और बताया कि हादसा सुवरदा गाँव के पास हुआ, जो जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित है। विमान नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन पर था, जब उसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई।

इस आपातकालीन स्थिति में पायलटों को विमान से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन एक पायलट की जान नहीं बचाई जा सकी। एक अन्य घायल पायलट का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और बलिदानी पायलट के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।