ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च 2025 को दुबई में शुरू हो गया है। टॉस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बाजी मारी और पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए, ये उनकी लगातार 14वीं बार टॉस हार है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं- मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को मौका मिला। वहीं, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत वाली प्लेइंग 11 पर भरोसा रखा और कोई बदलाव नहीं किया।
भारत ने ग्रुप-ए में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रही। दुबई का ये मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि विजेता टीम 9 मार्च को फाइनल खेलेगी। दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में होगा।