Tuesday, June 10, 2025

ICICI बैंक की महिला मैनेजर ने अपने ही ग्राहकों के साथ किया फर्जीवाड़ा, 41 ग्राहकों के 110 खातों से ₹4 करोड़+ उड़ाए: शेयर बाजार में लुटाए

ICICI बैंक में महिला अफ़सर के द्वारा अपने ही ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा करने का मामला का मामला सामने आया है। आरोपित की पहचान साक्षी गुप्ता के रूप में हुई है। इसे बैंक ग्राहकों के खाते से 4.58 करोड़ रुपये का घपला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

साक्षी राजस्थान के कोटा शहर में ICICI बैंक की डीसीएम ब्रांच में रिलेशनशिप मैनेजर है। साक्षी ने बैंक ग्राहकों के पैसे शेयर बाजार में ज्यादा मुनाफे कमाने के लालच में लगाए थे। इसने 41 ग्राहकों के 110 खातों से 4 करोड़ 58 लाख रुपए का गबन किया और उस रकम को शेयर बाजार में निवेश कर दिया।

किसी को इसकी कानोकान ख़बर ना हो सके इसलिए उसने ग्राहकों के मोबाइल नंबर भी बदल दिए ताकि उन्हें ट्रांजैक्शन की जानकारी न मिले सके। साक्षी साल 2020 से 2023 के बीच बैंक की इस शाखा में कार्यरत थी।

मामला का खुलासा होने पर 18 फरवरी 2025 को उद्योग नगर थाने में साक्षी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 31 मई 2025 को उसे गिरफ्तार किया और अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।